-
Advertisement
ठंड में ठिठुरे ABVP स्टूडेंट्स ने अंगीठी लेकर HPU के खिलाफ खोला मोर्चा
शिमला (लेखराज)। कड़कती ठंड में ठिठुरे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्टूडेंट्स ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हाथों में अंगीठियां (Heaters) लेकर छात्रों ने HPU प्रशासन पर लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम (Central Heating System) लगाने की पुरानी मांग को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में हिमाचल विश्वविद्यालय की ABVP इकाई के अध्यक्ष गौरव कुमार ने बयान में कहा कि लंबे समय से लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की मांग की जा रही है। बढ़ती ठंड के बावजूद प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है। सेंट्रल हीटिंग सिस्टम तो छोड़ो, अभी तक हीटरों की भी व्यवस्था नहीं हो पाई है।
सौंपा ज्ञापन
ABVP के कार्यकर्ताओं ने पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन (Memorandum) सौंप कर मांग उठाई है। कल ABVP ने प्रति कुलपति का घेराव किया था। लाइब्रेरी में इस समय स्टूडेंट्स नेट, सेट और पीजीटी की तैयारियां लाइब्रेरी में कर रहे हैं। लेकिन जमा देने वाली ठंड पढ़ाई में रोढ़े डाल रहीं है। ABVP ने विश्वविद्यालय प्रशासन को नए और खराब पड़े हीटरों को ठीक कर लाइब्रेरी (Library) में लगाने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।