-
Advertisement
सराज में सुबह-सवेरे हादसाः गहरी खाई में गिरा टेंपो, बड़े भाई की मौत; छोटा घायल
Himachal Accident: सराज। जिला मंडी के सराज (Seraj) में आज सुबह सवेरे करीब 7 बजे एक टेंपो के 500 फीट गहरी खाई (Tempo Fell Into Deep Ditch) में गिरने से चालक की मौत (Death) हो गई है। मृतक की पहचान, योगेश कुमार (संजू), पुत्र लोहारू राम गांव कोट, पंचायत नौण त. चच्योट और जिला मंडी (Mandi) के रूप में हुई है। टेंपो के गिरने का धमाका सुन आसपास के लोग इक्कट्ठा हुए और घायलों के बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
500 फीट गहरी खाई में गिरा टैंपो
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ही दोनों सगे भाई (Both Real Brother) योगेश और दिनेश सराज के सुरासणी (भाटकीधार) मेले में मनिहारी की दुकान लगाने के लिए घर से निकले थे लेकिन जैसे ही दोनों भाई लम्बाथाच-शिलिबागी सड़क के बगलयारा नामक स्थान पर पहुंचे तो टेंपो अनियंत्रित होकर करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसा इतना भयंकर था कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए व दो सवारों में से बड़े भाई योगेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा घायल बताया जा रहा है। हादसे (Accident) की खबर सुन कोट गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जंजैहली रूप सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर रवाना कर दी है और हादसा कैसे हुआ जांच की जा रही है।
रोहतांग के समीप हादसा, एक की गई जान
वहीं, दूसरी ओर अटल-टनल रोहतांग के समीप धुंधी पुल के पास एक पर्यटक वाहन दुर्घटाग्रस्त हुआ है। हादसे में एक पर्यटक की जान चली गई है। वाहन में ड्राइवर समेत कुल 21 पर्यटक सवार थे। जिनमें से 18 घायल (Injured) हैं और 1 की चोट लगने से मौत हो गई। सभी पर्यटक मुबंई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।