-
Advertisement
श्री नैना देवी में हादसा, महिला श्रद्धालु से टकराई बस, गई जान
Accident: बिलासपुर। श्री नैना देवी में आज एक दर्दनाक हादसा (Accident) पेश आया है, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई है।महिला यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली है, जो माता के दर्शनों के लिए आई थी।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब बस अड्डे पर बसों की भरमार थी। इस दौरान एक बस अनियंत्रित होकर पहले तो महिला से टकराई और उसके बाद पहाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत (Death) हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी विक्रांत ने मामले की पुष्टि की है।