-
Advertisement
Himachal : रेस्टोरेंट के कैश काउंटर से साढ़े तीन लाख चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल के रामपुर (Rampur) में एक रेस्टोरेंट के कैश काउंटर से साढ़े तीन लाख पर हाथ साफ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में होटल मालिक ने बताया कि नेरवा के रहने वाले 22 वर्षीय युवक श्याम लाल ने 26 अप्रैल को काउंटर से लगभग साढ़े 3 लाख रुपए की राशि चोरी (Theft Case) कर ली है। दो दिन तक उसने अपने स्तर पर ही श्याम लाल की तलाश की। कोई सुराग ना मिलने पर उसने पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: मंडी में चरस संग महिला और पुरुष अरेस्ट, सिरमौर में हेरोइन के साथ युवक धरा
होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा.380 के तहत मामला दर्ज कर लिया और एक दिन के अंदर ही नेरवा (Nerwa) के रहने वाले 22 वर्षीय श्याम लाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। उसके कब्जे से 2 लाख 10 हजार की नकदी के अलावा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, डोंगल व स्पीकर आदि भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गुरुवार को अदालत (Court) में पेश किया जाएगा। रिमांड (Remand) में लेने के बाद चोरी की गई राशि के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group