-
Advertisement
देश का पहला यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स एंटरप्राइज बना सीएसके
चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) देश का पहला स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गया है, जिसका मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 7600 करोड़ रुपए हो गई है। ग्रे मार्केट (Grey Market) में 210.225 रुपए से प्राइस बैंड में कारोबार कर रहा है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगवाई वाली सीएसके, जिसने पिछले साल दुबई में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता था, अब उसकी मूल इकाई इंडिया सीमेंट्स (India Cements) की तुलना में अधिक मार्केट वैल्यू है। शुक्रवार को इंडिया सीमेंट्स का मार्केट कैप 6869 करोड़ रुपए रहा।
यह भी पढ़ें:गेनब्रिज एलपीजीए में अच्छे प्रदर्शन करने से चूकी भारतीय गोल्फर अदिति
ये रहे दो प्रमुख कारण
दो प्रमुख कारणों से सीएसके का मार्केट कैप अपनी मूल इकाई से आगे निकल गया है। पहला, टीम का दुबई (Dubai) में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीतना और दूसरा, दो नई फ्रेंचाइजी (Franchisee) को रिकॉर्ड कीमतों पर आगामी सीजन में जुड़ना। संजीव गोयनका के नेतृत्व वाले आरपीएसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) को 7090 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के अधिकार 5625 करोड़ रुपए में हासिल किए।
क्रिकेट के लिए जुनून भारत में बहुत अधिक
इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के हवाले से शुक्रवार को कहा गया कि सीएसके ब्रांड इंडिया सीमेंट्स को पछाड़ देगा। अगर आप फ्रेंचाइजी के इतिहास को देखें तो अमेरिका में आधारित लीग यह सब कुछ आगे बढ़ा देगी। क्रिकेट के लिए जुनून भारत में बहुत अधिक है।
….आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page