-
Advertisement
कंफर्म हो गया श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी का रिश्ता, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा-दिल रख ले
Shardha Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Bollywood actress Shraddha Kapoor) अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उनके एक पोस्ट (Instagram Post) ने यूजर्स का ध्यान खींचा है। इस पोस्ट से माना जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने प्यार का इजहार खुलेआम कर दिया है। लेखक, राहुल मोदी (writer Rahul Modi) के साथ एक्ट्रेस का नाम अक्सर सुर्ख़ियों में आता रहता है। अब एक्ट्रेस ने राहुल मोदी के साथ एक फोटो शेयर की है और उसके साथ जो कैप्शन लिखा है वह हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।
दिल रख ले…नींद तो वापस दे दे यार
श्रद्धा कपूर ने लेखक राहुल मोदी के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म (Confirmed Relationship) कर दिया है। श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम (Instragram) पर राहुल मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा है- दिल रख ले…नींद तो वापस दे दे यार। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद दोनों के रिश्ते को लेकर जो अफवाहें चल रही थी उनको भी विराम लग गया है। क्योंकि अब दोनों के रिश्ते को ऑफिशियल (Official) माना जा रहा है। बता दें इससे पहले भी इस जोड़े को कई बार एक साथ देखा जा चुका है। बताया जा रहा है कि दोनों के परिवार भी इस रिश्ते से खुश हैं। बता दें इस कपल की मुलाक़ात, तू झूठी मैं मक्कार के सेट पर हुई थी यहीं से दोनों की दोस्ती हुई थी। राहुल ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी लेखक के तौर पर काम कर चुके हैं।