-
Advertisement
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मुश्किल में! महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन, क्या है मामला?
Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) मुश्किल में फंस गई है। दरअसल, एक्ट्रेस को फेयरप्ले पर साल 2023 के आईपीएल की अवैध स्ट्रीमिंग कर वायकॉम (Viacom) का करोड़ों का नुकसान करने के मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) ने समन भेजा है। एक्ट्रेस को महाराष्ट्र साइबर ब्रांच ने 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
माना जा रहा है कि तमन्ना भाटिया को गवाह के तौर पर बुलाया जा रहा है। पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस से पूछा जाएगा कि फेयरप्ले के लिए उन्हें किसने कॉन्टैक्ट किया था और इसके लिए उन्हें कितना पैसा दिया गया था। बता दें, तमन्ना भाटिया ने फेयर प्ले (Fair play) का प्रमोशन किया था। वहीं वायकॉम ने अपनी शिकायत में दावा किया था की फेयरप्ले ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीक़े से की और इसकी वजह से उनका 100 करोड़ का नुक़सान हुआ। हालांकि इस मामले में सिर्फ तमन्ना का ही नाम शामिल नहीं है, बल्कि उनसे पहले संजय दत्त को भी समन भेजा जा चुका है। जिस पर संजय दत्त का कहना था कि वह फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं, जिसके चलते वह दी गई तारीख पर पेश नहीं हो पाएंगे। संजय दत्त ने अपने बयान को दर्ज करवाने के लिए दूसरी तारीख की मांग की है।