-
Advertisement
UPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी , आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
UPSC CSE 2023 Final Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन( UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम ( CSE 2023) का फाइनल रिजल्ट (final result) जारी कर दिया है,आयोग ने रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया,अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने दूसरी और तीसरी रैंक मिली है, यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2023 में 1016 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।
Your hard work outshines all the hurdles pic.twitter.com/TUfcSZcf9x
— Raj Malhotra (@Rajmalhotrachd) April 16, 2024
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 28 मई, 023 को आयोजित की गई थी, 15,16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को मुख्य परीक्षा ली गई थी। 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच तीन चरणों में इंटरव्यू हुए थे।