-
Advertisement
ब्रेकिंगः हिमाचल के सरकारी व निजी ITI में दाखिले का शेड्यूल जारी
ऊना। हिमाचल तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी व निजी आईटीआई (ITI) सत्र 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने बताया कि पहले राउंड में प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन 11 अगस्त से 26 अगस्त तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु विवरण पुस्तिका हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वेबसाइट पर उपलब्ध है और ऑनलाइन पोर्टल एचपीटीएसबीडोटऑनलाइनएडमिशनडोटने
यह भी पढ़ें: शिक्षा बोर्ड ने SOS परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई- जाने नई डेट
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी के पास एक पासपोर्ट साइज फोटो, अपना मोबाइल नंबर, ई मेलआईडी, आधार नंबर व आधार लिंक्ड बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है। रायजादा ने बताया कि किसी भी आईटीआई की सम्बद्धता बारे एनसीवीटीएमआइएस पोर्टल पर जानकारी हासिल की जा सकती है। तीन राउंड की काउंसलिंग (Counseling) के बाद 21 से 24 सितंबर तक बची हुई सीटों के लिए मैरिट आधार पर मौके पर ही दाखिला होगा। उन्होंने बताया कि आईटीआई ऊना में इलेक्ट्रिशन, फिटर, टर्नर, मोटर वाहन मकैनिक के दो वर्षीय ट्रेड और बेल्डर, पलंबर, कॉरपेंटर, कोपा, मैकेनिक डीजल, ऑटो इलेक्ट्रिशियन व इलेक्ट्रॉनिक्स के एक वर्षीय कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदन किया जा सकता है।