-
Advertisement
हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी के बीच प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, जानने के लिए यहां करें क्लिक
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बारिश-बर्फबारी और खराब मौसम के चलते डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने एडवाइजरी (advisory) जारी की है। उन्होंने स्थानीय लोगों और सैलानियों से एहितयात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिपोर्ट के अनुसार रविवार रात जलोड़ी जोत (Jalori Pass) पर तीन इंच हिमपात, रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) पर अढ़ाई फुट और अटल टनल के साउथ पोर्टल (Atal Tunnel South Portal) पर डेढ़ फुट हिमपात रिकार्ड किया गया है।
ये भी पढ़ें-बर्फ से लकदक हुए हिमाचल के पहाड़, मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बर्फबारी के दौरान स्थानीय लोग व सैलानी ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करें और नदी नालों से भी दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण बाहरी राज्यों से लगातार सैलानियों की आमद बढ़ रही है, ऐसे में सैलानी ज्यादा रोमांच के चलते कई बार उन क्षेत्रों का भी रुख करते हैं जहां जान पर खतरा बना रहता है। ऐसे में सैलानी इस तरह जोखिम न ऊठाएं। डीसी कुल्लू ने स्थानीय लोगों से भी बारिश-बर्फबारी
के बीच दैनिक कार्यों को निपटाने के लिए अनावश्यक जोखिम उठाने से बचने की अपील की है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह ऊंचाई वाले अथवा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में निजी वाहनों को लेकर ना जाएं और साथ ही ट्रैकिंग रूटों पर जाने की भी कोशिश न करें। उन्होंने पर्यटन कारोबारियों से भी अपील की है कि पर्यटकों को गुमराह ना करें और उन्हें संभावित खतरों से अवगत करवाएं।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जिले के समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को हर समय सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ भी होता है तो भी बर्फीले क्षेत्रों की ओर रूख ना करें क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में तापमान काफी कम रहता है और फिसलन के कारण जान को जोखिम में डालना ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से वाहनों को पहाड़ों की ओर पार्क ना करने की अपील की है। उन्होंने स्थानीय लोगों व सैलानियों से किसी भी आपात की स्थिति में टॉल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करने को कहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…