-
Advertisement
एशियाई खेलों के क्रिकेट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धोया, अब भारत से मुकाबला
हांगझोउ। एशियन गेम्स के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान (Afghanistan Thrashed Pakistan) को बुरी तरह धोया है। अफगानिस्तान ने पहले पाकिस्तान को 115 रनों पर ढेर किया और फिर 17.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। अब एशियन गेम्स के पुरुषों के क्रिकेट फाइनल (Asian Games 2023 Men’s Cricket Final) में अफगानिस्तान और भारत की भिड़ंत होगी। भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में एंट्री मारी है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगान पठानों ने मिर्जा बेग को 4 रनों पर रन आउट किया। इसके बाद रोहैल नजीर 10, हैदर अली 2, कप्तान कासिम अकरम 9, खुशदिल 8, आसिफ अली 8 एक के बाद एक धड़ाधड़ पवेलियन लौट गए। उसके लिए ओमैर युसूफ (24), रोहैल नजीर (10), अरफात मिन्हास (13) और आमेर जमाल (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, अब गोल्ड के लिए मुकाबला
फरीद ने लिए 3 विकेट
अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे अधिक 3, जबकि कैस अहमद और जाहिर खान ने 2-2 विकेट झटके। कप्तान गुलबदिन और करीम जनत के नाम एक-एक विकेट रहा। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। उसके दोनों ओपनर 35 रनों पर लौट गए। अतल ने 5 और मोहम्मद शहजाद ने 9 रन की पारी खेली। इसके बाद नूर अली जादरान ने 39, अफसर जजई 13 और कप्तान गुलबदिन नैब नाबाद 26 रन बनाते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। अब पाकिस्तान ब्रॉन्ज मेडल के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगा।