-
Advertisement
CWC 2023: रोहित का तूफान, उड़ा अफगानिस्तान; भारत आठ विकेट से जीता
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप (CWC 2023) के 9वें मैच में कप्तान रोहित शर्मा के ऐतिहासिक 31वें वनडे शतक के बूते भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान पर 90 गेंद पहले एकतरफा जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने 84 गेंद में 131 रन की रिकॉर्ड्स से भरी पारी खेली। विराट कोहली 56 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद यह भारत की लगातार दूसरी जीत थी। 1.50 नेट रन रेट के साथ भारत अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ चुका है। न्यूजीलैंड 1.9 नेट रनरेट के साथ पहली पोजिशन पर है। अरुण जेटली स्टेडियम में आठ विकेट की यह विशाल जीत पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले बड़े मुकाबले से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी।
अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने भारत (India) के खिलाफ बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी (Afghanistan Won The Toss And Elected To Bat First) चुनी थी। मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 272/8 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में भारत ने 35वें ओवर में विराट कोहली के विनिंग चौके के साथ दो विकेट खोकर मैदान मार लिया। श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली। ईशान किशन 47 गेंद में 47 रन बनाकर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे।
भारत ने आज के मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया है। इस तरह भारत ने एक स्पिनर के बजाय एक ऑलराउंडर का विकल्प चुना है। भारत की टीम में आज के मैच में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर सभी नजरें रहेंगी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए थे। भारत यह देखने के लिए भी उत्सुक होगा कि किशन और अय्यर अपने शॉट चयन कैसे करते हैं। एक पहलू जिसने भारत को बेहद प्रसन्न किया होगा, वह यह था कि कैसे विराट कोहली और केएल राहुल ने शुरुआती तूफान का सामना करते हुए अत्यधिक दबाव में 165 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की।
द्रविड़ ने तीनों की जमकर कराई प्रैक्टिस
मंगलवार को नेट्स के समय ईशान किशन बुलेट की गति से आते थ्रो-डाउंस (Throw Down) के सामने कई बार असहज दिखे। श्रेयस अय्यर का अंदाज भी आत्मविश्वास देने वाला नहीं लग रहा था। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा की बाईं जांघ पर एक गेंद तेजी से लगी। उनकी भाव-भंगिमा परेशान करने वाली थी। हेड कोच राहुल द्रविड़ 10 मीटर की दूरी पर कमर पर हाथ रखे नेट्स पर नजर गड़ाए हुए थे। टीम इंडिया के टॉप-4 के इन तीन बैटरों में एक बात कॉमन है। वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में ये तीनों खाता नहीं खोल सके थे।
ईशान पर भरोसा कायम
अफगानिस्तान टीम में कुछ चमत्कारी खिलाड़ी हैं जो मैच में रोमांच पैदा करते हैं, मगर इसे जीत में तब्दील नहीं कर पाते। भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ ‘महासंग्राम’ से पहले खुद को हरेक मोर्चे पर दुरुस्त करने का यह एक मौका होगा। चेन्नई वाली स्थिति उस कोटला (Kotla Ground) पर नहीं होगी, जहां पिछले मैच में कई रेकॉर्ड ध्वस्त हुए थे। टीम मैनेजमेंट का भरोसा टॉप ऑर्डर में ईशान (Ishan Kishan) पर रत्ती भर भी कम नहीं हुआ है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।