-
Advertisement
दिल्ली में लॉकडाउन : ठेकों पर उमड़े लाल परी के शौकीन, महिला बोली- पेग से होगा असर
राजधानी दिल्ली में सरकार ने आज रात दस बजे से छह दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल के लॉकडाउन का ऐलान करते ही लाल परी के शौकीन फौरन नजदीकी ठेके की तरफ दौड़ पड़े। इसके बाद कई जगह शराब के ठेकों (Liquor shops) के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। साथ ही कई जगहों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। दिल्ली (Delhi) के खान मार्केट में शराब की एक दुकान के बाहर लबी कतार लगाए लोग शराब खरीदते नजर आए। लोग लॉकडाउन के हिसाब से छह दिन का स्टॉक खरीद कर ले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेः दिल्ली में लॉकडाउन : आज रात 10 बजे से एक हफ्ते तक रहेगा लागू, ये रहेंगी पाबंदियां
Queues at Liquor shops even within few minutes of the announcement of lockdown in Delhi. pic.twitter.com/IOv8S1BXAR
— Vijai Laxmi (@Vijai_Laxmi) April 19, 2021
इस दौरान महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। शिवपुरी गीता कॉलोनी में एक दुकान पर शराब खरीदने आई एक महिला का कहना था कि इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, ये शराब फायदा करेगी… मुझे दवाईयों से असर नहीं होगा, पेग से असर होगा। जाहिर है दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू यानी लॉकडाउन लगाया गया है। एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन के समय कई तरह की सख्ती लागू रहेगी। बेवजह दिल्ली में बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोग बाहर आ पाएंगे। दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम ही करना होगा, सरकारी दफ्तर में आधे ही अफसर आ सकेंगे।