-
Advertisement
कटी-फटी जींस के बाद CM तीरथ सिंह रावत ने अब लड़कियों के शॉर्ट्स पर उठाए सवाल
देहरादून। उत्तराखंड के नए नवेले सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) महिलाओं द्वारा कटी-फटी जींस पहनने को लेकर दिए गए बयान के बाद आज ट्विट (Twitter) पर ट्रेंड कर रहे हैं। आज सुबह से ही #RippedJeansTwitter ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद अब फिर से सीएम (CM) तीरथ सिंह रावत का एक और विवादित बयान (Controversial Statement) सामने आया है। इसमें उन्होंने लड़कियों के शॉर्ट्स (Girls Shorts) पहनने पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया तक पर तीरथ सिंह रावत घेरे हुए हैं। इसी बीच अब उत्तराखंड के सीएम (Uttarakhand CM) की एक वीडियो और सामने आई है। इसमें वो एक कॉलेज और लड़कियों के शॉर्ट्स (Shorts) का किस्सा भी सुना रहे हैं और उन पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फटी हुई जींस पहनने वाली महिलाएं क्या संस्कृति फैलाती होंगी : सीएम तीरथ सिंह रावत
इस वीडियो में सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) कह रहे हैं कि मैं श्रीनगर में पढ़ता था तो चंडीगढ़ से आई लड़की, वो हमारे यहां की थी लेकिन चंडीगढ़ से आई थी। आप क्या बोलते हैं उसे… तीरथ सिंह रावत ने कहा कि …. उसका कुछ दिन बहुत मजाक बना, क्योंकि सारे लड़के उसके पीछे भाग रहे थे। इसके बाद सीएम (CM) ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो, क्यों बदन दिखा रहे हो। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो (Video) कब का है। आपको बता दें कि इससे पहले भी लड़कियों के कटी-फटी जींस (Ripped Jeans) पहनने को लेकर तीरथ सिंह रावत सवाल उठा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एक साल में खत्म होंगे देश भर के टोल प्लाजा, किलोमीटर के हिसाब से ही कटेंगे पैसे
इसमें उन्होंने अपनी एक हवाई यात्रा (Air Travel) का किस्सा साझा करते हुए कहा था कि एक बार वो जहाज से उड़ान भर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बिल्कुल पास में ही बैठी थी, वो फटी हुई जीन्स पहनकर बैठी थी। इस मैंने उनसे पूछा कि बहनजी कहां जाना है, तो महिला ने भी जवाब दिया कि दिल्ली जा रही हूं। मेरे पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वो खुद एनजीओ चलाती हूं। सीएम तीरथ सिंह ने आगे बताया कि मैंने सोचा जो महिला खुद एनजीओ चलाती हो और फटी हुई जींस पहनती हो, वो महिला समाज में क्या संस्कृति फैलाती होगी।