-
Advertisement
अग्निवीर के लिए खुशखबरी, गृह मंत्रालय ने दी बड़ी राहत
Agniveer Reservation : अग्निवीर के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बड़ी राहत दी है। अब पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। CISF इसे तत्काल लागू करेगा। बताय जा रहा है कि केंद्रीय औद्योगिक (CISF) ने इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां कर ली हैं। केंद्र सरकार के इस कदम से युवाओं में भी आर्मी ज्वाइन करने को लेकर जो संकोच आ गया था वह हट जाएगा।
अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी तक का आरक्षण
गृह विभाग ने फैसला लिया है कि अब पूर्व अग्निवीरों को देश के अर्धसैनिक बलों में 10 फीसदी तक का आरक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ इसे जल्द ही लागू कर सकता है। CISF ने पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत सीट आरक्षित करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले से उन हजारों युवाओं को फायदा होगा, जिन्होंने अग्निवीर में सेवाएं दे चुके हैं। गौर हो, 14 जून 2022 को घोषित अग्निपथ योजना साढ़े 17 से 21 साल की आयु के युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती करने के लिए शुरू की गई है। हालांकि, ये योजना शुरू से ही विवादों में रही और विपक्ष भी लगातार इस योजना को लेकर सवाल उठाता आया है।
आपको बता दें, अग्निवीरों को पहले साल में लगभग 4.76 लाख का पैकेज मिलता है। चौथे साल में यह करीब 6.92 लाख तक हो जाता है। अग्निवीरों के वेतन से 30 प्रतिशत राशि सेवा निधि के रूप में कटती है। यानी, अगर कोई अग्निवीर 30,000 कमाता है तो उसे 21,900 वेतन मिलेगा। अगले साल उसे इन हैंड 23,100 और तीसरे वर्ष में 25,550 की राशि प्राप्त होगी। चौथे साल में इन हैंड अमाउंट 28,000 हो जाएगा।
नेशनल डेस्क