-
Advertisement
AIIMS Bilaspur Recruitment 2024: एम्स बिलासपुर में भरे जाएंगे सीनियर रेजिडेंट के 72 पद
AIIMS Bilaspur Recruitment 2024: एम्स बिलासपुर में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के हाथ सुनहरा मौका लगा है। एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के 72 पद भरे जाएंगे। इसको लेकर एम्स प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इनमें चार पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 13 फरवरी को एम्स में इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे एम्स पहुंचना होगा। वहीं, उम्मीदवार स्टेट या सेंट्रल मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए। एससी और एसटी वालों के लिए आवेदन शुल्क 590 रुपए जीएसटी समेत रखा गया है जबकि अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए जीएसटी के साथ तय किया गया है।
भर्ती के लिए आयु सीमा
जैसा कि एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है, उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
एम्स बिलासपुर भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का मासिक वेतन 67,700+एनपीए रहेगा।
कौन-कौन से पद भरे जाएंगे………
एनेस्थीसिया ओबीसी-1, अनारक्षित-3, बायोकेमिस्ट्री अनारक्षित-1, बर्नस एंड प्लास्टिक सर्जरी अनुसूचित जाति- 1, अनारक्षित-1, कार्डियोलॉजी ईडब्लयूएस-1, ओबीसी-1, अनारक्षित- 2, कार्डियोथोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी ओबीसी-1, अनारक्षित- 1, क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी अनुसूचित जाति-1, अनुसूचित जनजाति-1, कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन ओबीसी-1, डर्मेटोलॉजी ओबीसी-1, एंडोक्रिनोलॉजी अनुसूचित जाति-1, फॉरेंसिक मेडिसिन ईडब्लयूएस-1, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (एमजीई) ओबीसी-1, अनारक्षित-1, जनरल मेडिसिन ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, अनारक्षित-2, जनरल सर्जरी ईडब्लयूएस-1, ओबीसी-1, अनुसूचित जनजाति-1, अनारक्षित-1, मेडिकल ऑनकोलॉजी अनारक्षित–2, माइक्रोबायोलॉजी ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, नियोनेटोलॉजी अनारक्षित-2, नेफ्रोलॉजी ओबीसी-1, न्यूरोलॉजी अनुसूचित जनजाति-1, अनारक्षित-1, न्यूरोसर्जरी ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, गायनोकोलॉजी ईडब्लयूएस-1, ओबीसी-1, अनारक्षित-2, ऑप्थेल्मोलॉजी अनुसूचित जाति-1, ओटोलरींगोलॉजिस्ट ओबीसी-1, पैथोलॉजी ओबीसी-1, पीडियाट्रिक ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, अनुसूचित जनजाति-1, अनारक्षित-1, पीडियाट्रिक सर्जरी अनारक्षित-2, फार्माकोलॉजी अनारक्षित-1, साइकेट्री ओबीसी-1, पल्मोनरी मेडिसिन ईडब्लयूएस-1, अनुसूचित जाति-1, रेडियोडायग्नोसिस ओबीसी-1, अनारक्षित-1, रेडियोथैरेपी ओबीसी-1, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी अनुसूचित जाति-1, अनुसूचित जाति-1, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ईडब्ल्यूएस-1, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक ओबीसी-1, अनारक्षित-1, ट्रामा एंड इमरजेंसी ओबीसी-2, अनुसूचित जाति-1, अनारक्षित-3, यूरोलॉजी अनारक्षित-1 पद भरा जाएगा।