- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) की आठ विषयों की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षांए 27 जुलाई से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी कल यानी 10 जून से ऑनलाइन आवेदन (Online applications) कर सकेंगे। यह आठ विषयों की परीक्षा (JBT, TGT(ARTS /MEDICAL/NON-MEDICAL),LANGUAGE TEACHER, SHASTRI, PUNJABI, URDU) 27 जुलाई 2022 से शुरू होकर 13 अगस्त 2022 तक चलेंगी। आठ विषयों की इस अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए कल यानी 10 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि पहली जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। जबकि 2 जुलाई से 4 जुलाई तक तक विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आठ विषयों में जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू शामिल हैं। शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट पहले ही जारी कर दी है।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस में दर्शाए निर्देशों के अनुसार शुद्धि कर सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को श्रेणी व उप श्रेणी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी। इसका मुख्य कारण आवेदन शुल्क का प्रभावित होना है। वहीं,अगर किसी अभ्यर्थी को यह शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थीं परीक्षा के चार दिन पहले से बोर्ड की वेबसाइट (Website) https://www.hpbose.org/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजातिए ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपए है। वहीं, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क जमा करवाना होगा।
- Advertisement -