-
Advertisement
यहां मिल रहे हैं विदेश जाने के सस्ते टिकट, ऑफर भारतीयों के लिए सात शहरों से फ्लाइट
Airline Vietjet Offers: इन दिनों विदेश यात्रा का प्लान कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। खासकर भारतीयों को भारत से वियतनाम (Vietnam) सफर करने के लिए एक खास मौका मिल रहा है। इस समय भारतीय पर्यटकों (Indian Tourists) के लिए वियतनाम टॉप फॉरेन डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। यहां घूमने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में करीब 248 फीसदी बढ़ौतरी हुई है। ऐसे में अगर आप भी वियतनाम घूमना चाहते हैं तो आपके पास हवाई जहाज का सस्ता टिकट पाने का मौका है। जी हां, वियतनाम की बड़ी न्यू एज कैरियर विएतजेट (Vietjet) ने इस समय ऑफर निकाला हुआ है जिसमें वो एक हफ्ते के लिए आधी कीमत में हवाई टिकट (Air Ticket) बेच रही है।
ऑफर से जुड़ी सारी डिटेल्स
भारत और वियतनाम के बीच उड़ने वाली फ्लाइ्टस के लिए ये स्पेशल ऑफर (Special Offer) दिया गया है। विएतजेट की फ्लाइट्स में बिजनेस, स्काईबॉस, डीलक्स और इकोनॉमिक इन सभी कलासेस पर 50 फीसदी शानदार डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 20 मई 2024 से 27 मई 2024 तक वैलिड है। इन तारीखों के बीच ग्राहकों को 20 मई से 30 सितंबर, 2024 तक की तारीखों के लिए टिकट बुक कराना होगा। इसके अलावा, ग्राहक 25 मई, 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय लग्जरी ब्रांड की ऑनलाइन ड्यूटी-फ्री चीजों पर 50 फीसदी शानदार डिस्काउंट (Discount) का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहक इन दोनों ही ऑफर का फायदा वियतजेट एयर ऐप पर ले सकते हैं।
लकी ड्रॉ जीतने का मौका
इतना ही नहीं, वियतजेट एयरलाइन ने इस समय अपने ग्राहकों के लिए लकी ड्रा का ऑफर (Lucky Draw Offer) भी निकला हुआ है जिसमें 6 बिलियन वियतनाम डॉलर जीतने का मौका मिल सकता है। साथ ही इसमें स्काई गोल्ड+मेंबरशिप पास जीतने का भी मौका मिल सकता है जिन्हें 12 फ्लाइट टिकटों के लिए रिडीम किया जा सकता है।यात्री करीब 10 मिलियन वियतनाम डॉलर या 32,814 रुपये तक के टिकट वाउचर जीत सकते हैं या पसंदीदा ब्रांड के ढेरों गिफ्ट्स जीत सकते हैं। यह 5 मई से 7 अगस्त के बीच होने वाली टिकटों की खरीदी पर लागू है। यात्री https://game.skyjoy.vietjetair.com/mua-ve-vietjet-trung-so-moi-ngay पर जाकर लक्की ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। वहीं, वियतनाम के 19 डेस्टिनेशन्स के लिए आप अहमदाबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई, नई दिल्ली, तिरुचिरापल्ली से फ्लाइट ले सकते हैं।