- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों ने हवाई यात्रा से परहेज किया लेकिन अब जब वैक्सीन लगना शुरू हो गई है तो लोगों को भी राहत मिली है। कुछ लोग नए साल में घूमने का प्लान (Travel plan) बना रहे हैं ऐसे में कई एयरलाइंस कंपनियां (Airlines companies) भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह ऑफर दे रही हैं। जहां स्पाइसजेट 899 रुपए और इंडिगो 877 रुपए में घरेलू हवाई टिकट दे रही है, वहीं यूएई की एतिहाद एयरलाइंस बच्चों के साथ सफर करने पर उनकी टिकट मुफ्त (Free) दे रही है। सेल के तहत आपको 30 सितंबर, 2021 तक यात्रा करनी होगी। हम आपको इन सभी के
ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं ….
ज्यादातर सभी एयरलाइंस कंपनियां ऑफर्स दे रही हैं। इंडिगो की सेल 17 जनवरी तक है। इंडिगो घरेलू फ्लाइट 877 रुपए में ऑफर कर रही है। सेल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक की हवाई यात्रा पर मिल रही है।
स्पाइसजे ने बुक बेफिकर सेल शुरू की है। कंपनी घरेलू फ्लाइट का किराया 899 रुपए में ऑफर कर रही है। अगर आप यात्रा आगे बढ़ाते हो या कैंसिल करते हो तो बिना किसी चार्ज के ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी मुफ्त टिकट वाउचर का भी ऑफर कर रही है।
एतिहाद एयरलाइंस के साथ दुबई और अबू धाबी की टिकट बुक करने पर बच्चों की टिकट फ्री मिल रही है। ये बुकिंग 28 जनवरी से पहले करनी होगी। आपको ये ट्रैवल 30 सितंबर, 2021 तक करना होगा। एयरलाइन कंपनी दो बच्चों की मुफ्त टिकट दे रही है। ये ऑफर 11 साल तक के बच्चों पर मिल रहा है। एतिहाद की दिल्ली और मुबंई से अबू धाबी और दुबई की फ्लाइट 16,477 रुपए और 13,155 रुपए में मिल रही है।
- Advertisement -