-
Advertisement
दो सिम रखने वालों के लिए आ रही है परेशानी, नए प्लान बढाएंगे मुसीबत
Mobile Sim Card: नेशनल डेस्क। टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) आने वाले कुछ दिनों में टैरिफ प्लान (Tariff Plan) की कीमत में बढ़ौतरी कर सकती हैं। साल 2021, दिसंबर में इससे पहले टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा हुआ था। टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ हाइक हुए काफी वक्त गुजर गया है। ऐसे में इंडस्ट्री एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि अगले कुछ महीने में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा सकते हैं।
2 सिम कार्ड वालों की बढ़ेगी मुसीबत
वहीं, दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को ज्यादा परेशानी हो सकती है, क्योंकि दूसरे सिम को एक्टिवेट रखने की ज्यादा कीमत देनी पड़ सकती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सिम को एक्टिवेट रखने के लिए मिनीमम 150 रुपये का रिचार्ज कराना होता है, लेकिन अगर टैरिफ में इजाफा हुआ तो सिम एक्टिवेट रखने के लिए 180-200 रु. तक देने पड़ सकते हैं।
जियो और एयरटेल अगले कुछ महीनों में अपने प्लान्स 15 से 17 परसेंट महंगे कर सकते हैं। रिलायंस जियो, एयरटेल की ओर से जल्द ही 5जी रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया जा सकता है, जो अभी तक पूरी तरह से फ्री है। मार्केट एनालिस्ट इस वजह से कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही हमें प्राइस हाइक देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर आप एक सिम 5जी और एक सिम 4जी रखते हैं, तो आपका मंथली खर्च करीब 50 प्रसेंट तक बढ़ सकता है, क्योंकि 5जी प्लान की कीमत 4जी के मुकाबले ज्यादा होगा। साथ ही 4जी प्लान की कीमत में इजाफा किया जा रहा है।