-
Advertisement
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में आकाश का कजाख मुक्केबाज से मुकाबला, फाइनल पर निगाहें
नई दिल्ली। पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2021 में भारत के लिए ऐतिहासिक सातवां मेडल सुरक्षित करने के बाद आकाश कुमार गुरुवार को सर्बिया के बेलग्रेड में (54 किग्रा) सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान से मुकाबला होने वाला है। भारतीय मुक्केबाज इस मुकाबले को जीत कर फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। टूर्नामेंट के 21वें सीजन में भिवानी के रहने वाले 21 साल के मुक्केबाज ने बड़ी उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता और मजबूत दावेदार योएल फिनोल को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में नूरपुर की बेटी करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व,
दूसरी ओर, 20 साल के युवा कजाख स्टार सबिरखान ने चैंपियनशिप में ब्राजील के पहले क्वार्टर फाइनलिस्ट माइकल त्रिनिदादे को पछाड़कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही आकाश भारतीय मुक्केबाजों की एक विशिष्ट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए अमित पंघाल (रजत, 2019), विजेंदर सिंह (कांस्य, 2009), विकास कृष्ण (कांस्य, 2011), शिव थापा (कांस्य, 2015), गौरव बिधूड़ी (कांस्य, 2017) और मनीष कौशिक (कांस्य, 2019) ने मेडल जीते हैं।
-आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…