-
Advertisement
बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अक्षय की मिशन रानीगंज, 13वें दिन बस इतना कलेक्शन
बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कई हिट फिल्में दी हैं लेकिन कुछ समय से उनकी फिल्में (Films) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं। उनकी आखिरी फिल्म ओएमजी 2 ने ही अच्छा बिजनेस किया था। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई उनकी मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) बुरी तरह पिट गई है। फिल्म अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाई है। अक्षय कुमार को ओएमजी 2 की तरह ही मिशन रानीगंज के हिट होने की उम्मीद थी जो सिर्फ उम्मीद बनकर रह गई।
From real to reel, this journey was challenging yet rewarding for all!
Book tickets now & watch #MissionRaniganj at your nearest cinemas on #NationalCinemaDay on 13th October at just ₹99: https://t.co/6yFXIXtrvX#MissionRaniganjInCinemasNow pic.twitter.com/QK6N8aKh9y— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2023
मिशन रानीगंज का 13वें दिन का कलेक्शन
फिल्म मिशन रानीगंज का 13वें दिन का कलेक्शन (13th Day Collection) सामने आ गया है। जो बेहद खराब है। अक्षय की यह फिल्म सिर्फ लाखों में ही सिमट कर रह गई है। आइए जानते हैं मिशन रानीगंज का 13वें दिन का कलेक्शन-
मिशन रानीगंज ने 12वें दिन 71 लाख का कलेक्शन किया था। 13वें दिन फिल्म ने करीब 73 लाख का कलेक्शन किया है। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 29.74 करोड़ हो गया है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 2.05 करोड़, रविवार को 2.55 करोड़, सोमवार को 70 लाख का कलेक्शन किया था। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra ) की मिशन रानीगंज 55 करोड़ की लागत पर बनी है। फिल्म का अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है। दो हफ्तों में जाकर फिल्म आधा बजट पूरा कर पाई है। मिशन रानीगंज की बात करें तो इसे सुरेश टिनू देसाई ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़े:धांसू एक्शन के साथ आया सलमान की टाइगर 3 का ट्रेलर; फिल्म लगेगी दिवाली पर