-
Advertisement
सीएम जयराम के घर-द्वार वाली पंचायत का है ये बवाल, सफाई देते फिर रहे ये लोग
संजीव कुमार/गोहर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह क्षेत्र सराज के तहत आती ग्राम पंचायत मुरहाग में पूर्व प्रधान पर विकास कार्य में धांधली करने का आरोप (Allegation) लगाया गया है। यह आरोप पंचायत के ही जयप्रकाश नामक व्यक्ति ने लगाया है। आरोपों को सीधे सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया गया है। जिस पर पंचायत प्रतिनिधि सकते में है। पंचायत प्रधान व गांववालों ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे तथ्यहीन व बे-बुनियाद करार दिया है। इसी मसले को लेकर कई ग्रामीण भी पंचायत के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान में उपप्रधान के पक्ष में उतर आए है।
यह भी पढ़ें: नाचन में कांग्रेस को मजबूत बनाने की कवायद, प्रभारी राजा ने जयराम को बताया ‘रोल बैक’ सीएम
ग्रामीणों का मानना है कि जिस व्यक्ति ने पूर्व प्रधान पर आरोप लगाए है वो बिल्कुल निराधार है। पंचायत प्रधान कर्म सिंह, वार्ड पवना कुमारी, चंद्रेशा, मीरा देवी, पवन कुमार ग्रामीणों में धनी देवी, सीता देवी, इंद्रा, पुष्पलता, जयवंति, रती देवी, जयवंति, सेवकी देवी, रीता देवी, सोमलता और कृष्णा देवी ने बताया कि आरोपकर्ता के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। पंचायत में विकास के बेहतर काम हुए हैं जिस कारण से मुराहग पंचायत देश और प्रदेश में एक मॉडल पंचायत के रूप में उभर कर सामने आई है। पूर्व प्रधान तेजिंद्र ठाकुर ने बताया कि उनके कार्यकाल में सभी कार्य सही तरीके से हुए, जिन कामों पर सवाल उठाए गए है वे सभी काम धरातल पर मौजूद हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group