-
Advertisement
कल खुल सकता है झलोड़ी के दवाड़ा का वैकल्पिक रास्ता, ट्रायल पूरा
मंडी। मंडी जिले (Mandi District) के झलोगी के दवाड़ा का वैकल्पिक रास्ता, जो 9 जुलाई की बारिश और लैंडस्लाइड (Landslide) में क्षतिग्रस्त हो गया था, रविवार सुबह खुल सकता है। इस रास्ते की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। शनिवार को इस रास्ते पर ट्रायल के रूप में सुबह से दोपहर तक करीब 1500 से ज्यादा गाड़ियां कुल्लू और मंडी की ओर भेजी गईं।
रात को इस रास्ते पर गाड़ियां नहीं चलेंगी, लेकिन रविवार सुबह कुल्लू (Kullu) की तरफ पंडोह-मंडी (Pandoh-Mandi) से गाड़ियों को भेजा जाएगा। झलोगी और पंडोह डैम का वैकल्पिक मार्ग पर अभी वन-वे है। झलोगी के पास भी भूस्खलन का खतरा बना रहता है। इसी के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते रात के समय झलोगी के पास वाहनों की आवाजाही को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group