-
Advertisement
गजब की कलाकारी! युवक ने 20 किलो बिस्किट से बनाया राम मंदिर मॉडल
नेशनल डेस्क। पूरा देश 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस दिन अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इन दिनों पूरे देश में राम नाम (Ram Nam) की लहर है। इस बीच पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर के रहने वाले एक युवा कलाकार ने 20 किलो बिस्किट (Biscuits) से राम मंदिर का 4 फुट ऊंचा मॉडल बनाया है। इससे पहले भी युवक अपने अलग-अलग मॉडल से शहरवासियों को हैरान करते रहते हैं। युवक का नाम छोटोन घोष है और इस मॉडल को बनाने में उन्होंने अपने दो साथियों की मदद ली है। छोटोन ने बताया कि मॉडल (Model) बनाने में उन्हें पांच दिन लगे हैं। मॉडल को बनाने में बिस्कुट के अलावा थर्माकोल, प्लाईवुड, ग्लू-गन आदि का इस्तेमाल किया गया है।
शहरवासी कर रहे सराहना
युवक ऐसी शानदार कलाकृति (Artwork) को देखकर हर कोई हैरान रह गया। साथ ही उनके प्रयासों की उनके पड़ोसियों और शहरवासियों ने सराहना की है। लोगों का कहना है कि छोटन घोष अलग-अलग समय पर अलग-अलग मुद्दों पर अपने प्रयासों को उजागर करने की कोशिश करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटन घोष ने शहर के नाम को रोशन किया है। अपने इस मॉडल से छोटन ने सभी को चौका दिया है।