-
Advertisement
Anant-Radhika के सेकंड प्री-वेडिंग फंक्शन का कार्ड वायरल, समुद्र के बीचों-बीच होगा जश्न
Anant-Radhika Second Pre-Wedding Function: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) इस साल जुलाई में राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन अभी पूरा नहीं हुआ है। गुजरात के जामनगर में तीन दिन के ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद अब अंबानी परिवार अनंत-राधिका की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं। इसी बीच दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन (Pre Wedding Function) का जश्न 28 मई से 31 मई के बीच इटली के क्रूज (Cruise) पर सफर करते हुए मनाया जाएगा। बता दें कि कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए अंबानी-मर्चेंट के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उड़ान भर ली है।
चार दिन तक चलने वाले इस सेलिब्रेशन की डिटेल सामने आ चुकी है, जिसमें 28 मई को महामानों का क्रूज पर वेलकम किया जाएगा। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री-वेडिंग में 29 मई को लंच पार्टी होगी, 30 मई को डांस पार्टी और 31 मई, को थीम ‘ला डोल्से वीटा’ यानी नाच-गाना और मस्ती होगी, जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा। सेकंड प्री-वेडिंग सेरेमनी जिस क्रूज पर होने वाली है उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ (Celebrity Ascent) है। ये माल्टा में बना है। ये क्रूज इटली से फ्रांस तक की यात्रा के लिए निकलेगा और इस दौरान अंबानी परिवार समुद्र के बीचो-बीच जश्न मनाते नजर आएगा।