-
Advertisement
सड़क पर जमे कोहरे पर फिसली एंबुलेंस, मेयर सुरेंद्र ने ऐसे की मदद; देखते रहे लोग
Mayor Surendra Chauhan: संजू/शिमला। शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan) हमेशा अपने कार्यों के लिए सुर्खियों में बने रहते है। शुक्रवार सुबह मेयर ने छोटा शिमला, बालूगंज, काट रोड, संजौली में स्थिति का जायजा लिया। दोपहर बाद मेयर मॉल रोड पर पहुंचे तो स्केंडल पॉइंट से नीचे जमे कोहरे में एम्बुलेंस फिसलने लगी। एंबुलेंस को फंसा देख जहा लोग तमाशा देखते रहे वहीं, मेयर खुद एंबुलेंस (Ambulance) को धक्का लगाने लगे। मेयर को देख बाकी लोग भी धक्का लगाने में जुट गए। मेयर ने मौके से ही नगर निगम के अधिकारियों को तलब कर वहां पर रेत डालने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि बरसात में आई आपदा में मेयर सुरेंद्र चौहान खुद सड़कों को बहाल करते हुए नजर आए थे और अब अब बर्फबारी में भी वह ग्राउंड जीरो पर उतर कर सड़कों की बहाली करवाने में जुटे है।