-
Advertisement
भारी बारिश से हिमाचल पानी-पानी, लेकिन शिमला बेपानी, अब टैंकर का सहारा
शिमला। भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश को पानी-पानी जरूर कर दिया है, लेकिन शिमला (Shimla) समेत कुछ शहरों में लोगों के घर में लगे नल सूखे हैं। नदी-नालों से आई सिल्ट (Silt) ने पेय जल योजनाओं (Water Projects Stopped Working) को पूरी तरह ठप कर दिया है, जिससे पीने के पानी की किल्लत हो गई है। कहीं पंप स्टेशन (Pump Station) में बाढ़ का पानी घुस आया है या फिर कहीं बिजली न होने से पंप स्टेशन ही काम नहीं कर रहे हैं। राजधानी शिमला के लिए पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। शहर में सोमवार को पानी नहीं आया।
शिमला के चाबा पेयजल परियोजना (Chaba Water Projects) का पम्प हाउस पूरी तरह से ठप है। गिरी गुम्मा पेयजल परियोजना में भी गाद आने से पंपिंग ठप हो गई है। सोमवार सुबह सभी परियोजनाओं से केवल 11 एमएलडी पानी ही शिमला में पहुंच पाया था। शाम 5 बजे शिमला शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। शिमला शहर को अब एक बार फिर पानी के टैंकरों का ही सहारा है। जल निगम द्वारा पानी के टैंकरों से रिज टैंक से पानी की सप्लाई की जा रही है। जल निगम के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार तक कुछ परियोजनाओं से शिमला के लिए पानी की सप्लाई की जाएगी आज कई क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से ही लोगों को पानी मुहैया करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:भारी बरसात से कांगड़ा जिले में अब तक 75 करोड़ का नुकसान