-
Advertisement
विधानसभा चुनाव: अमित शाह को MP-CG और नड्डा को राजस्थान, तेलंगाना की कमान
नई दिल्ली। देश में इसी साल होने वाले 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections of 4 States) के लिए बीजेपी ने 11 बड़े नेताओं की टीम बनाई है। लेकिन इन 11 नेताओं के ऊपर कमान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की होगी, जिन पर दो-दो राज्यों का प्रभार डाला गया है। नड्डा के पास जहां राजस्थान और तेलंगाना का प्रभार है, वहीं अमित शाह MP-CG की कमान संभालेंगे।
मध्यप्रदेश में बीजेपी 20 सालों की एंटी इन्कमबैंसी (Anti Incumbency) का मुकाबला कर रही है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में पार्टी की सत्ता नहीं है। इन राज्यों में वह सत्ता पाने के लिए मैदान में उतरेगी। बीजेपी ने पहले ही इन राज्यों के लिए 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत 9 लोगों को जिम्मेदारी दी है।
यह भी पढ़े:मणिपुर पर आज भी नहीं चली संसद, संयुक्त विपक्ष का दौरा 29-30 को
इन्हें मिली है मैदानी कमान
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश का जिम्मा दिया है। ओम माथुर और मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ भेजा गया है। प्रह्लाद जोशी, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान की कमान मिली है। प्रकाश जावड़ेकर और सुनील बंसल को तेलंगाना भेजा गया है। अमित शाह और जेपी नड्डा सभी राज्यों में बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेंगे। इनमें भी अमित शाह खासतौर पर एमपी और छत्तीसगढ़ पर फोकस करने वाले हैं। राजस्थान एवं तेलंगाना के लिए जेपी नड्डा को कमान सौंपी गई है।
अमित शाह का धुंआधार दौरा
अमित शाह ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नेताओं को गुटबाजी से दूर रहकर काम करने की सलाह दी है। मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके अलावा सीएम शिवराज के चेहरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मामा के तौर पर लोकप्रिय शिवराज सिंह चौहान फिलहाल एमपी में चौथे कार्यकाल के सीएम हैं।
वसुंधरा को लेकर पसोपेश में है हाईकमान
राजस्थान में बीजेपी हाईकमान वसुंधरा राजे को नजरअंदाज करता दिख रहा था, लेकिन उन्हें बड़ी संख्या में विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके चलते उनको अब मंच पर जगह दी जाने लगी है। हालांकि उन्हें सीएम फेस कहकर चुनाव में उतरने से पार्टी परहेज भी करती दिख रही है। उधर, कर्नाटक में बीजेपी पर भारी पड़ चुकी कांग्रेस नए उत्साह के साथ तीन राज्यों में चुनाव में उतरने जा रही है।