-
Advertisement
अमोल मजूमदार बन सकते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच
मुंबई। घरेलू क्रिकेट में 14 हजार से अधिक रन बनाने वाले अमोल मजूमदार (Amol Mujumdar) भारतीय महिला टीम का हेड कोच (Head Coach Of Indian Women’s Cricket Team ) बन सकते हैं। यहां क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के इंटरव्यू में उन्होंने चयनकर्ताओं को खूब इंप्रेस किया है। मजूमदार के अलावा डरहम के कोच जॉन लुईस और तुषार अरोठे भी इस पद के दावेदार हैं।
अरोठे पहले भी महिला टीम के हेड कोच रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। भारतीय महिला टीम को इस महीने बांग्लादेश (India Tour of Bangladesh) का दौरा करना है। बीसीसीआई उससे पहले टीम इंडिया का कोच नियुक्त करना चाहता है। बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया, “सीएसी अमोल के प्रजेंटेशन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। मजूमदार महिला टीम के लिए अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट थे। अन्य प्रजेंटेशन भी अच्छे थे, लेकिन मजूमदार बेस्ट रहे। इस पद के लिए उनकी सिफारिश की जाएगी।”
9 जुलाई से शुरू होगा बांग्लादेश दौरा
मजूमदार मुंबई रणजी टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के साथ काम कर चुके हैं। इंटरव्यू के दौरान वह एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो व्यक्तिगत रूप से सीएसी के सामने उपस्थित हुए थे। मजूमदार अगर हेड कोच चुने जाते हैं तो उनका पहला असाइनमेंट 9 जुलाई से शुरू होने वाला बांग्लादेश दौरा होगा। भारतीय महिला टीम मीरपुर में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। टीम इंडिया पिछले पांच वर्षों में कुछ अहम मुकाबलों में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हार गई है। साथ ही अभी तक कोई विश्व कप भी नहीं जीत पाई है।
यह भी पढ़े:स्कॉटलैंड से हारकर 48 साल में पहली बार वर्ल्ड कप से बाहर हुआ वेस्टइंडीज