-
Advertisement

ये अमीर महिला खा जाती है बिल्ली का खाना, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप
बचत करना अच्छी आदत है पर कई बार लोग बचत करने के लिए ऐसे कारनामें करते हैं, जो दूसरों को अजीब लग सकते हैं। यह सच है कि हर कोई चाहता है कि उसके पास खूब धन दौलत हो, जिससे वह अपने सपनों को साकार कर सके। इसके लिए फिजूलखर्ची ना करना सही है पर इस तरह के कारनामें तो बिलकुल नहीं करना जैसा इस महिला ने किया है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ पर पीछे पड़ा भालू, स्कीयर ने क्या किया… देखें Video
अमेरिका ( America) में एक महिला ने अपनी बचत करने की आदत का किस्सा टीवी(TV) पर सुनाया है। लास वेगास में ऐमी एलिजाबेथ नाम की महिला ने टीवी शो में एसी बातें बताईं जिनको सुनकर हर कोई हैरान रह गया। ऐमी का कहना है कि वो कभी पैसो की फिजूल खर्ची नहीं करती। कई बार तो उन्होंने अपना ग्रॉसरी बिल कम करने के लिए बिल्ली का खाना खाया है। इतना ही नहीं दूसरों को भी यह खाना खिलाया है। ऐमी एलिजाबेथ की इस बात को सुनकर आप सोच रहे होंगे कि हो सकता है वह गरीब महिला होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैष एमी एलिजाबेथ ने टीवी शो मे बताया कि वह 38 करोड़ रुपयों की मालकिन हैं।
दरअसल एलिजाबेथ महीने में 72 हजार रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं करती हैं और पैसा बचाने के लिए नया सामान भी नहीं खरीदती हैं। ऐसा करने से रोज लगभग 80 डॉलर की बचत हो जाती है। इस हिसाब से वे साल में 1 करोड़ 45 लाख रुपये की सेविंग कर लेती हैं। एमी ने कहा कि लोगों को बिल्ली का खाना खाने में अजीब लग सकता है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि ऐसा करने से पैसे बचते हैं। ऐमी एलिजाबेथ भले ही करोड़ों की मालकिन हों लेकिन वे आज भी 17 साल पुरानी कार से सफर करती हैं। उनका कहना है कि पुरानी कार से सफर करने में ज्यादा समय लगता है लेकिन वे ऐसा करके रुपयों की काफी बचत कर लेती हैं।