-
Advertisement
कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पानी के टैंक में गिरा 11 साल का मासूम, गई जान
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में एक 11 साल के मासूम की पानी के टैंक (Water Tank) में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के बराधा के नैना सेरी गांव में पेश आया है। बताया जा रहा है कि बच्चा टैंक के आसपास ही खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक उसमें गिर गया और डूबने (Drowning) से उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और (Dead Body) शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 11 वर्षीय मृतक बच्चे की पहचान प्रकाश चंद गांव बराधा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ब्यास में गिरी पंजाब के पर्यटकों की कार, दो की गई जान-एक घायल
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे के परिजनों ने बयान दिया है कि बच्चा बगीचे में खेल रहा था और बगीचे में पानी का टैंक बनाया हुआ है। शायद खेलते खेलते बच्चा पानी के टैंक में गिर गया और डूब गया। सूचना मिलते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम (Police Team) ने गांव में जाकर परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group