-
Advertisement
सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर भड़के किसान, कुरुक्षेत्र में हाईवे जाम
कुरुक्षेत्र। सूरजमुखी पर एमएसपी (MSP) को लेकर भड़के किसानों (Farmers) ने सोमवार को पीपली (Peepli) में एनएच 44 को बंद कर दिया। यहां पर बड़ी संख्या में किसान और पुलिस आमने-सामने हैं। किसान ने हाईवे पर ट्रैक्टरों को इसतरह अड़ा दिया है कि गाड़ियों के निकलने में परेशानी हो रही है। किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का कहना है कि हम हाईवे ब्लॉक नहीं कर रहे हैं। हाईवे बंद नहीं किया जाना चाहिए।
टिकैत ने दो मांगें रखीं
सोमवार को कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में हुई महापंचायत (Mahapanchayat) के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी केवल दो मांगें हैं। जिन किसानों को हिरासत में लिया गया है, उन सभी को छोड़ दिया जाए। इसके अलावा सूरजमुखी के बीजों को तय एमएसपी पर ही खरीदा जाए। गौरतलब है कि छह जून को जब किसान एमएसपी की मांग को लेकर मैदान में उतरे थे तो कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम सरकार के साथ बातचीत करने के लिए भी तैयार हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों का दावा है कि सरकार तय एमएसपी पर सूरजमुखी के बीजों को नहीं खरीद रही है। उन्होंने कहा कि किसान निजी खरीदारों को 4000 रुपए प्रति क्विवंटल की कीमत पर सूरजमुखी बेचने को मजबूर हैं। जबकि इसके लिए तय एमएसपी 6400 रुपए हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार तय एमएसपी के आधार पर ही इसकी खरीदारी की जाए।
पहले भी जाम कर चुके हैं हाइवे
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को भी किसानों ने कुरुक्षेत्र में चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था। इस दौरान किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसानों को गिरफ्तार किया था।