-
Advertisement

Private Schools की मनमानी पर भड़के Parents सड़कों पर उतरे, शिक्षा निदेशालय के बाहर दिया धरना
शिमला। कोरोना काल में निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करना का दबाव बना रहे हैं। छात्र अभिभावक मंच ने आज निजी स्कूलों (Private Schools) की मनमानी के खिलाफ शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों पर पूरी फीस वसूल कर सरकार के आदेशों की अहवेलना का आरोप लगाया है। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेन्दर मेहरा ने कहा कि कोरोना काल में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा वसूली जाने वाली भारी-भरकम फीस (Fees) को माफ किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के घर Private School Fees को लेकर छात्र-अभिभावक मंच का हल्ला बोल
स्कूल अंतिम तिमाही की फीस देने के लिए अभिभावकों (Parents) पर दबाव बना रहा है। ऐसे में जो अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मई में स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए थे, लेकिन निजी स्कूल इस फैसले को ना मानकर पूरी फीस ले रहे हैं। मेहरा ने कहा कि आज शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को इस बारे ज्ञापन दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाकर अभिभावकों को राहत दे।