-
Advertisement

हिमाचल : ऑनलाइन मंगवाया 65 हजार का लैपटॉप,पार्सल खोला तो निकले घुंघरू
बिलासपुर। हिमाचल की युवा पीढ़ी का ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping) की तरफ रुझान ज्यादा है। लेकिन कई बार युवा ऑनलाइन शापिंग के चक्कर में ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर (Bilaspur) जिला से सामने आया है। यहां एक युवक ने ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था। लेकिन जब उसका पार्सल आया, तो उसमें घुंघरू निकले। इस तरह शातिरों ने युवक को 65 हजार की चपत लगा दी। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। मामला बिलासपुर जिला के बरमाणा से सामने आया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी मामले की दूसरी आरोपी युवती मोहाली से धरी
पुलिस को सौंपी शिकायत में भटेड़ गांव के पीड़ित युवक विकास शर्मा ने बताया कि उसने निजी कंपनी की ऐप से लैपटॉप (Laptop) ऑर्डर किया था। इस लैपटॉप की कीमत 65 हजार रुपए थी। युवक ने बताया कि उसने इस लैपटॉप की पेमेंट अपने भाई के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन माध्यम से कर दी। लेकिन बीते रोज जैसे ही उसे कंपनी का पार्सल मिला, तो उसमें घुंघरू (Anklets) थे। जिन्हें देख कर युवक के होश उड़ गए। विकास ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस कंपनी से संपर्क करके मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। कोरियर कंपनी अधिकारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group