- Advertisement -
आज के समय में ज्यादातर लोग पैसों का लेनदेन करने के लिए ऑनलाइन (Online) ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के कई माध्यम हैं। ऑनलाइन पेमेंट क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी की जा सकती है। क्रेडिट कार्ड (Credit) से पेमेंट करने के कई अन्य फायदे हैं। हालांकि, लापरवाही के कारण क्रेडिट कार्ड के जरिए कई बार लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
गौरतलब है कि आजकल काफी सारे लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ध्यान रहे कि कभी भी अपना क्रेडिट कार्ड किसी को भी ना दें और ना ही अपने क्रेडिट कार्ड का पिन किसी के साथ शेयर करें। समय-समय पर क्रेडिट कार्ड का पिन बदलते रहें। क्रेडिट कार्ड के अलर्ट्स और मंथली स्टेटमेंट (Monthly Statement) को ध्यान से पढ़ें। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या ऐप पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें। वहीं, अगर किसी का क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया है तो तुरंत संबंधित बैंक को इस बात की जानकारी दें।
- Advertisement -