-
Advertisement
फिर बदल सकता है वर्ल्ड कप का शेड्यूल; हैदराबाद पुलिस को है यह दिक्कत
नई दिल्ली। भारत में अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) का शेड्यूल फिर बदल सकता है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बताया है कि 9 और 10 अक्टूबर को लगातार दो दिन मैच करवाए जाने से उसे सुरक्षा संबंधी चिंता हो रही है। हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad) 9 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच मैच की मेज़बानी करेगा और 10 अक्टूबर को इसी जगह श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा।
हैदराबाद पुलिस ने दोनों मैच के बीच कोई अंतर न होने को लेकर सुरक्षा चिंताएं (Security Concern) जताई हैं। अधिकारियों के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच विशेष चिंता का विषय है। ये मैच पहले 12 अक्टूबर के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर के लिए पुनर्निर्धारित होने के कारण, पाकिस्तान को मैचों के बीच में आराम करने के लिए पर्याप्त समय देने के लिए इसका कार्यक्रम में बदलाव हुआ।
यह भी पढ़े:एशिया कप के लिए 21 अगस्त को हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
बार-बार बदला शेड्यूल
गुजरात में नवरात्रि उत्सव के पहले दिन भारत-पाकिस्तान मैच के टकराव के बाद विश्व कप के कार्यक्रम में काफी बदलाव किया गया है और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में निश्चित नहीं थे। ऐसी ही स्थिति 12 नवंबर को कोलकाता में पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के लिए भी बनी थी, जो काली पूजा के साथ मेल खा रहा था और जिसके चलते इसे 11 नवंबर को फिर से शेड्यूल किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। विश्व कप के टिकटों की आधिकारिक तौर पर बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी।