-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली NH पर 4 मील के बड़ा लैंडस्लाईड, यातायात हुआ बंद
मंडी। जिले में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) एक बार फिर बंद हो गया है। इस बार हाईवे 6 मील के अलावा 4 मील (4 Mile) के पास भी बंद हुआ है। 4 मील के पास शनिवार शाम पहाड़ी का बहुत बड़ा हिस्सा दरककर हाईवे पर आ गिरा (Heavy Landslide) है।
हाईवे दिनभर यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया। दूसरी तरफ से गोहर-चैलचौक और कमांद-कटौला मार्ग भी बंद रहे, जिसके चलते कुल्लू-मनाली के लिए आवाजाही पूरी तरह से ठप्प रही। हालांकि, दोपहर बाद दोनों संपर्क मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए गए। कमांद-कटौला मार्ग पर छोटे वाहनों को ही भेजा जा रहा है और यह भी बार-बार बंद हो रहा है। मशीनरी को मौके पर तैनात करके रखा गया है ताकि मलबा आते ही उसे हटाकर हाईवे को बहाल कर दिया जाए।
मौसम खराब रहा तो बहाल नहीं हो पाएगा हाईवे
यदि रविवार को मौसम दिन भर साफ रहता है तो शाम तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के बहाल होने की संभावना है। लेकिन अगर रविवार को भी मौसम खराब (Bad Weather) रहा तो फिर हाईवे बहाल कर पाना संभव नहीं हो पाएगा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने भी आज मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और एनएचएआई (NHAI) व केएमसी कंपनी को स्थिति सामान्य होने पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
यह भी पढ़े:सड़क धंसने से HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त, कुल्लू- मनाली जाने वाले मार्ग बंद
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मलबा बहुत अधिक मात्रा में आने के कारण हाईवे को बहाल कर पाना संभव नहीं है। वाहनों को अभी वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। हिमाचल में अभी भी 1302 सड़कें भी बाधित चल रही हैं। साथ ही 184 बिजली के ट्रांसफार्मर और 26 पेयजल योजनाएं भी ठप हैं।