-
Advertisement
हिमाचल की अनुराधा ने पकड़ी बस की स्टेयरिंग, पढ़ें हौसले की यह दास्तान
हमीरपुर। हिमाचल में महिलाओं का बड़ी गाड़ियों को चलाने को लेकर रूझान बढ़ा है। ताजा मामला सूबे के हमीरपुर (Hamirpur) से सामने आया है। जहां 32 साल की महिला ने एचआरटीसी (HRTC) के ड्राइविंग स्कूल (Driving School) में बस की स्टेयरिंग थामा है। हमीरपुर डिपो के स्कूल ड्राइविंग धनोटा में जसोह की अनुराधा इन दिनों ड्राइविंग सीख रही हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पीसमील वर्करों की हड़ताल खत्म, मंत्री ने दिया अनुबंध का आश्वासन
अनुराधा ट्रेनिंग स्कूल में पिछले दो महीने से ड्राइविंग सीख रही हैं, ताकि वह भी एचआरटीसी में भर्ती होकर निगम की बस चला सकें। बता दें कि अनुराधा को हैवी लाइसेंस प्रशिक्षण के लिए परिजनों की तरफ से भी खूब स्पोर्ट मिला है। अनुराधा दसवीं पास हैं। वहीं, तीन बच्चों की मां है। अनुराधा ने इस सम्बन्ध में बातचीत करते हुए बताया कि उनका सपना एचआरटीसी में भर्ती होना चाहती हैं, ताकि वह एचआरटीसी की पहली महिला चालक सीमा ठाकुर की तरह निगम की बसों में सेवाएं दे सकें। निगम के ट्रेनिंग स्कूल में अनुराधा अब बस अड्डा हमीरपुर से लेकर बाईपास तक खुद बस चलाकर ले जाती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…