-
Advertisement
केजरीवाल का मॉडल मोहल्ला क्लीनिक में दवाएं नहीं पर हर घर में मिल जाती है शराब
पंकज नरयाल, धर्मशाला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का सोमवार को गगल एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश में एक बार एक स्वराज नाम की किताब छपी थी, जिसके लेखक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) थे। उस किताब में उन्होंने देश की सरकारों पर आरोप लगाये कि सरकारें जनता से पूछे बगैर ठेके बांटती हैं। मगर, आज इसके विपरीत हम केजरीवाल से सवाल पूछते हैं कि उनकी सरकार ने किसे पूछकर दिल्ली में शराब के ठेके (liquor Shop) खोले, उसके लिये किससे कितने पैसे लिये। इसका जवाब वह कब देंगे। उन्होंने कहा केजरीवाल सरकार का ध्यान शराब व ठेका नीति पर है। सरकार ने जो मोहल्ला क्लीनिक चलाए हैं उनमें तो दवाइयां (Medicines) मिल नहीं रही हैं। लेकिन ठेके में शराब ही शराब मिल रही है। यही केजरीवाल सरकार का मॉडल है। आज जब भ्रष्टाचार पकड़ा गया तो जवाब देते नहीं बन रहा।
यह भी पढ़ें- सीएम जयराम बोलेः केंद्र की टीम जल्द आएगी प्रदेश में हुए नुकसान का आंकलन करने
अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा कि केजरीवाल जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर करोड़ों रुपया अपने प्रचार प्रसार पर खर्च कर रहे हैं। आज दिन तक उनके पास एक भी विभाग नहीं है और जवाहदेही किसी और की तय कर देते हैं, जब पकड़े जाते हैं तो ना तो इनका कोई मंत्री और ना ही प्रवक्ता जवाब देता है। वहीं कांगड़ा के विधायक पवन काजल (Pawan Kajal) द्वारा बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी में उठे गतिरोध पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है तथा जब कोई परिवार बढ़ता है तो उसमें छोटे छोटे वाद विरोध होना स्वभाविक है। बीजेपी के लोग विकास चाहते हैं, खुशहाली चाहते हैं, इसलिए पुनः प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट करेंगे। बता दें कि अनुराग ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के डाडासीबा में प्रगतिशील हिमाचल की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर भी इस अवसर मौजूद रहेंगे। अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह गगल हवाई अड्डे में उतरे तो यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने उनका स्वागत किया।