-
Advertisement
अनुराग ठाकुर ने गिरिराज से हिमाचल के लिए मांगी 10 हजार आवास की मंजूरी
शिमला। केंद्रीय सूचना-प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Central Minister Anurag Thakur) ने बुधवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह (Minister Of Rural Development Giriraj Singh) से हिमाचल प्रदेश की आपदा को देखते हुए पीएमएवाय (PMAY) के अंतर्गत और 10 हजार आवासों की मंजूरी मांगी है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि अभी की स्थिति के हिसाब से प्रभावित क्षेत्रों में और घरों के निर्माण की आवश्यकता है। इसी के मद्देनजर और लोक भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से हिमाचल प्रदेश के लिए 10 हजार अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासों की मांग रखी है।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने हिमाचल को पीएम आवास योजना (PMAY) के तहत 6 हजार मकान बनाने की योजना स्वीकृत की गई थी। राज्य में हाल की प्राकृतिक आपदा (Himachal Natural Calamity) में 14 हजार से अधिक घरों को पूर्ण या आंशिक नुकसान हुआ है। राज्य में ऐसे घरों की संख्या हजारों में है, जिनके गिरने का खतरा है या फिर जिनकी मरम्मत कर पाना मुमकिन नहीं है।