-
Advertisement
अनुराग चाहते हैं जाहू में बने मंडी एयरपोर्ट, धूमल के चुनाव लड़ने पर भी कही बड़ी बात
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला में गर्मायी सिसायत को आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने उस समय हवा दे दी, जब उन्होंने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के चुनाव लड़ने और ना लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बड़ी बात कही। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल का चुनाव लड़ना और ना लड़ना संगठन का होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha Election ) में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे और अगर लड़ेंगे तो कहां से लड़ेंगे यह फैसला संगठन करेगा। प्रो. धूमल वही करेंगे, जो संगठन चाहेगा। संगठन कहेगा कि धूमल चुनाव लड़ेंगे तो वे लड़ेंगे और अगर नहीं चाहेगा तो नहीं लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें:पीएम बनेंगे रथ यात्रा के साक्षी, हिमाचल के लिए होगा एक ऐतिहासिक पल: जय राम ठाकुर
वहीं मंडी में प्रस्तावित बल्ह एयरपोर्ट (Mandi Airport) पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंडी में बनने वाला हवाई अड्डा अगर जाहू में बनता तो यह बिलासपुर, मंडी, ऊना और हमीरपुर का केंद्र होता। लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंडी हवाई अड्डे के लिए अपनी हामी भर दी है। ऐसे में उनका निर्णय ही सबके लिए सर्व मान्य होगा और इस मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी।
अनुराग ठाकुर ने सोमवार देर शाम हमीरपुर (Hamirpur) शहर में पहुंचकर शहर वासियों और व्यापारियों को 5 अक्टूबर को बिलासपुर में होने जा रही पीएम (PM Modi) की रैली के लिए आमंत्रित भी किया। अनुराग ठाकुर ने शहर की सभी दुकानों में जाकर दुकानदारों को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। हमीरपुरवासियों ने केंद्रीय मंत्री के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर कार्यक्रम में जाने के लिए उत्साह प्रदर्शित किया है। जब अनुराग ठाकुर हमीरपुर वासियों को निमंत्रण दे रहे थे तब कई दुकानदार और कई आम लोग यह कहते सुने गए कि हम पीएम की रैली में जरूर जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group