-
Advertisement
अनुराग ठाकुर बोले, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को किस बात की पीड़ा हो रही?
अशोक रैना / हमीरपुर। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस के द्वारा 70 वर्षो में जो गरीबों के लिए नही कर पाई है वह मोदी सरकार (Modi Govt) ने दस वर्षों ही करके दिखाया है। अनुराग ने ये बात आज पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा फिर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को किस बात की पीड़ा हो रही है।
चोरी करने के बाद केजरीवाल बांटते थे ईमानदारी के सर्टिफिकेट
अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) राजनीति में आने से पहले बडी.बडी बातें करते थे लेकिन आज कांग्रेस के नेताओं को गले लगा रहे है। जब कांग्रेस के सांसद के पास करोड़ों रूपए मिलते है तो केजरीवाल के मुंह में बर्फ जम जाती है। अनुराग ने कहा कि भ्रष्टाचार करने के बाद ईमानदारी के सर्टिफिकेट केजरीवाल बांटते थे। ऐसे में अब केजरीवाल बताए कि डाकू कौन है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को ईडी के सम्मन जाते है तो कांग्रेस के नेताओं के मुंह में दही और बर्फ जम जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चोर.चोर मौसेरे भाई है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर मलाई खाई है।
सीएम ही धरने पर बैठ जाए तो यह अराजकता नहीं तो और क्या
पश्चिमी बंगाल में ईडी पर हुए हमले (Attack on ED in West Bengal) को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कभी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह खडे करना तो कभी स्वतंत्र जांच एजेंसियों पर पथराव करना यह तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के लिए सीएम ही धरने पर बैठ जाए तो यह अराजकता नहीं तो और क्या है।