-
Advertisement

अग्निवीर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन
Agniveer Bharti 2025: मंडी। सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल डी.एस. सामन्त ने बताया कि मंडी, कुल्लू, और लाहुल-स्पीति जिले के युवा 12 मार्च से 10 अप्रैल, 2025 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म जमा (सबमिट) करने के लिए उम्मीदवार को www://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉगइन करके आवेदन करना होगा।
उन्होंने बताया कि अगर उम्मीदवारों को फॉर्म सबमिट करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उनकी सुविधा के लिए www://joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर एक वीडियो लिंक दिया गया है, जिसे देख कर वे आवेदन जमा करने की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं।
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जून 2025 में आयोजित हो सकती है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, एससी, एसटी ओबीसी और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए देनी होगी। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
संजीव