-
Advertisement
हिमाचल में सरकारी नौकरी: एम्स में 159 पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट
बिलासपुर। हिमाचल में सरकारी नौकरी (Govt Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में 159 पदों पर भर्ती (Recruitment) होने जा रही है। एम्स में यह पद विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च निर्धारित की गई है। यह भर्तियां ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड कंपनी के माध्यम से करवाई जा रही हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदनकर्ता को ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। वहीं जनरल, भूतपूर्व सैनिक और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee) 885 रुपए देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 531 रुपए निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, 100 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
इन पदों पर होगी भर्ती
इसमें चिकित्सा अधिकारी आयुष-3, फार्मासिस्ट-9, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट-4, टेक्नीशियन (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स)-1, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन-8, डेंटल टेक्नीशियन (हाइजीन)-1, डेंटल टेक्नीशियन (मेकेनिक)-1, टेक्नीशियन (ओटी)-20, ऑप्टोमेट्रिस्ट-3, टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी)-6, टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी)-2, टेक्नीशियन (लेबोरेटरी)-30, टेक्नीशियन (डायलिसिस)-4, टेक्नीशियन, (न्यूक्लियर मेडेसिन)-2, पफ्र्युजनिस्ट-2, स्टेनोग्राफर-4, जूनियर अकाउंट ऑफिसर-4, जूनियर वार्डन (हाउसकीपर)-2, स्टोरकीपर-6, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन असिस्टेंट-4, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर-2, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर (ग्रेड-2)-3, लोअर डिवीजन क्लर्क-20, मल्टी टास्किंग स्टाफ-8, असिस्टेंट डाइटीशियन-2, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)-1, जूनियर इंजीनियर (सिविल)-1, जूनियर इंजीनियर (एसी और आर)-1 और प्रोग्रामर-2 पद भरे जाएंगे।