-
Advertisement
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, जान लें ये जरूरी डिटेल्स
मंडी। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अग्निवीर वायु भर्ती (Agniveer Vayu Recruitment) 2024 के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 6 फरवरी 2024 तक जारी रहेगा। विंग कमांडर एसवीजी रेड्डी, अंबाला कैंट ने सूचित किया है कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ तथा जम्मू कश्मीर के योग्य युवाओं की भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसके लिए इन राज्यों के अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) मांगे गए हैं।
ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को
उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2004 तथा 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार केंद्रीय/राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ दस जमा दो में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उर्तीण हो या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स 50 प्रतिशत अंकों के साथ उर्तीण हो या गैर व्यावसायिक विषय के साथ दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम उर्तीण होना चाहिए। पंजीकरण और परीक्षा शुल्क 550/-रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को वायुसेना में शामिल करने के लिए नई मानव संसाधन पद्धति अपनाई गई है, जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सैन्य जीवन शैली का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है। जनवरी, 2025 में अग्निवीर वायु सेना के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए निर्धारित परीक्षण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए 0171-2641125 पर संपर्क किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
भारतीय वायु सेना अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
होम पेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।