-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट: प्रदेश में होगी 104 दंत चिकित्सकों की भर्ती, 22 होम्योपैथिक केंद्र भी खुलेंगे
शिमला। हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर बाद कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। कैबिनेट बैठक में प्रदेश में दंत चिकित्सकों के 104 पद भरने (|Dentist Recruitment) पर बड़ा फैसला लिया है। यह पद 50 फीसदी सीधी भर्ती जबकि 50 फीसदी पद बेच वाइज भरे जाएंगे। इसके अलावा बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयुष विभाग के तहत 22 होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इन केंद्रों के प्रबंधन के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 22 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश की नई वेबसाइट/वेब पोर्टल, विज्ञापन एवं मान्यता तथा प्रत्यायन नीति, 2022 को भी स्वीकृति प्रदान की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पीडब्ल्यूडी के 154 कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला पदोन्नति का तोहफा
इसके अलावा कैबिनेट में आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsource Employees) के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर सब कमेटी की सिफारिशों को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान की थी। अब आज हुई कैबिनेट बैठक ने एक ओर बड़ा फैसला लिया है। कर्मचारियों को लेकर बनाई गई कंपनी जब तक नियम नहीं बना लेती तब तक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा।पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिमला-कुल्लू-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 4 बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group