-
Advertisement
AR Rahman : तलाक के बाद पहली बार इतने खुश हुए एआर रहमान,साझा की पोस्ट
AR Rahman Wins Award For The Goat Life : ऑस्कर अवार्ड विजेता संगीतकार (Oscar Award-Winning Musician) एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू (Saira Banu) शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो चुके हैं। सायरा ने मंगलवार रात पति से तलाक का ऐलान किया था। उस पोस्ट के बाद से रहमान अब तक चुप्पी साधे हुए थे। हालांकि, शुक्रवार की सुबह संगीतकार रहमान ने अलगाव के बाद अपनी पहली सोशल मीडिया पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में संगीतकार को खुशी जाहिर करते देखा गया।
Score – Independent Film (Foreign Language)
The Goat Life – A. R. Rahmanhttps://t.co/835qBtzD01— A.R.Rahman (@arrahman) November 21, 2024
फिल्म द गोट लाइफ में सर्वश्रेष्ठ स्कोर-विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता
दरअसल, संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने गुरुवार को एक बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने मलयालम फिल्म द गोट लाइफ में हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर-विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार (Won Award for Best Score – Foreign Language Film) जीता। इसी को लेकर रहमान ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की। रहमान ने आधी रात के बाद एक्स पर हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवार्ड में विजेताओं की पूरी सूची पर एक बिलबोर्ड लेख साझा किया। उन्होंने इसके साथ लिखा, स्कोर-इंडिपेंडेंट फिल्म (विदेशी भाषा) द गोट लाइफ-(The Goat Life) एआर रहमान। पोस्ट को देखकर प्रशंसकों और साथी कलाकारों ने संगीतकार को बधाई दी। उनके कई फैंस लिख रहे हैं कि इससे उन्हें ऑस्कर 2025 (Oscars 2025) में सम्मानित किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा से निकाह किया था
एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा से निकाह किया था। तब सायरा 28 साल की थीं। दोनों की दो बेटियां (Khatija-Rahima) खतीजा,रहीमा और एक बेटा (Amin) अमीन हैं। अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें।
-पंकज शर्मा