-
Advertisement
हिमाचलः बस चालकों ने सवारियां बिठाने के लिए जो किया उसे देख दिल दहल जाएगा
सुंदरनगर। मंडी जिला में प्राइवेट बस चालकों ( Private Bus Drivers) की होड़ कभी भी किसी व्यक्ति की जान पर भारी पड़ सकती है। आलम यह है कि प्राइवेट बसों के चालक सभी नियमों को ताक पर रखकर कर सवारियां उठाने के लिए किसी बड़े हादसे( Accident) को न्योता दे रहे हैं। वहीं इन बेलगाम प्राइवेट बसों द्वारा सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने के अभी तक दर्जनों वीडियो सामने आ चुके हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन भी इनके सामने बेबस है। ऐसा ही एक वीडियो मंडी जिला के तहत मंडी-सुंदरनगर रूट पर चलने वाली दो प्राइवेट बसों का सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों की 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक, मरीज करते रहे इंतजार
वायरल वीडियो नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली( National Highway-21 Chandigarh-Manali) पर सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के नरेश चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों ( CCTV cameras)का है। जिसे देखकर पता चलता है कि मंडी से सुंदरनगर जा रही दो प्राइवेट बसों में धनोटू से लगी होड़ बस से उतरने वाली सवारी के जीवन पर भारी पड़ सकती थी। वीडियो में एक प्राइवेट बस चालक द्वारा नेशनल हाईवे के बीचोंबीच बस को रोककर परिचालक द्वारा चलती बस का दरवाजा खोलकर सवारी को उतारा गया और दूसरी बस चालक व परिचालक द्वारा भी नियमों को ताक पर रखकर हाईवे पर बस को रोक दिया गया। वहीं इस दौरान हाईवे के बीचो बीच इन प्राइवेट बसों के चालक व परिचालकों द्वारा सवारियों को भी उतारा गया।
मामले पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और उक्त प्राइवेट बस चालकों और परिचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्राइवेट बस मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बस चलाते समय नियमों की पालना करें। दिनेश कुमार ने कहा कि जल्द ही प्राइवेट बसों की चेकिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।