-
Advertisement
बजट सत्र में तीखी नोकझोंक: मुकेश बोले- कर्मचारियों को धमकियां दे रहे जयराम, माफी मांगे
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के बजट सत्र में आज खुब हंगामा हुआ। गुरुवार दोपहर बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने अभिभाषण को मात्र झूठ के आंकड़ों का मायाजाल बताया। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कर्मचारियों को धमकियां दे रहे हैं। फ़िल्म का पर्दा गिरने वाला है। ये तानाशाही है। लोकतंत्र में सुनना पड़ता है। सीएम जयराम को कर्मचारियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लाखों लोग क्यों सदन का घेराव कर रहे है। इसका सीधा मतलब है कि चार सालों में सरकार ने सिर्फ़ झूठ बोला है। सीएम जयराम घोषणाओं के सरदार बन गए हैं। उन्होंने प्रदेश में शराब माफिया, खनन माफ़िया व आबकारी नीति का मामला भी उठाया। जिस पर सीएम जयराम ठाकुर को दखल देना पड़ा और विपक्ष के नेता को स्प्ष्ट किया कि शराब नीति को नियमों के तहत नीलाम किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा का घेराव करने पहुंच गईं आंगनबाड़ी वर्कर्स, सड़क पर लगाया जाम
मुकेश अग्निहोत्री का ऐलान सत्ता में आने पर बहाल करेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार द्वारा लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर शुरू हुई चर्चा के दौरान यह ऐलान किया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम जयराम ठाकुर को सलाह दी कि वह कर्मचारियों को धमकाना बंद करें और उन्हें गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम जिस तरह से कर्मचारियों की मांगों पर तल्ख हो रहे हैं, इससे साफ है कि सत्ता पूरे परवान पर है और सरूर सीएम जयराम के सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में सभी कर्मचारी हड़ताल के लिए लाइन में लग गए हैं, क्योंकि सरकार ने कर्मचारियों को कुछ नहीं दिया और हर लाभ को अंतिम साल तक धकेलते चले गए। उन्होंने सरकार पर नए वेतनमान को लागू करने में भ्रम की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि वेतनमान से किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का चार साल का कार्यकाल झूठ और फरेब का रहा है। इसलिए आज हजारों लोग विधानसभा को घेर रहे हैं। उन्होंने सीएम जयराम पर प्रदेश को दिवालिएपन के कगार पर पहुंचाने और राज्य को आकंठ कर्ज में डुबो देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से शराब के ठेकों की नीलामी तुरंत करने को कहाए ताकि इस कार्य में पारदर्शिता आ सके।
मुकेश बोले: आंकड़े झूठ निकले तो छोड़ दूंगा राजनीति
कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अग्निहोत्री ने बताया कि 4 साल में 1397 रेप (Rape) हो गए, 346 मर्डर (Murder) हुए। शराब के 11288 मामले दर्ज़ हुए। 5856 चिट्टे के मामले सामने आए। ये उड़ता हिमाचल बन रहा है। जबकि हिमाचल में 10658 हादसे खस्ताहाल सड़कों की वजह से हुए हैं। इस पर सीएम जयराम ने आंकड़ों पर सवाल उठाए, तो अग्निहोत्री ने कहा कि यदि आंकड़े झूठ निकले, तो राजनीति छोड़ दुंगा, यदि सही निकले तो सीएम राजनीति छोड़ दें। अग्निहोत्री ने सीएम जयराम से कोरोना (Corona) को लेकर स्वेत पत्र जारी करने की बात कही। क्योंकि कोरोना से हुए नुकसान का किसी भी वर्ग को मुआवजा नही दिया गया। अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का दिवालियापन निकल गया है। यूक्रेन में फंसे बच्चों को हिमाचल लाने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र कल से, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने बनाई रणनीति
बिंदल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जताया आभार
इससे पहले विधानसभा में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज की अनुपस्थिति में ठाकुर महेंद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश नगर निगम (संसोधन) अध्यादेश 2022 को सभा पटल पर रखा। इसी के साथ राज्यपाल (Governor) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। जिसकी चर्चा डॉ राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने शुरू की। बिंदल ने 58 पन्नों के राज्यपाल के अभिभाषण पर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जय राम सरकार सेवा एवं विश्वास का दूसरा नाम है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मज़दूरों, आयुष्मान योजना, हिम केयर, सहारा योजना, एम्स व सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की पीठ थपथपाई। राज्यपाल के अभिभाषण का अनुसमर्थन करते हुए चिंतपूर्णी बीजेपी विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी असाध्य बीमारी से निबटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने जो प्रयास किए वह सराहनीय है। टीकाकरण में हिमाचल प्रथम राज्य बना ये हिमाचल के लिए गौरव की बात है।
जयराम बोले: मेहरबानी कर सत्य बोलें मुकेश अग्निहोत्री
सीएम जयराम ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से अपील की कि वे सदन में अपने भाषण के दौरान सत्य बोलें। जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में बोल रहे हैं ना कि जनसभा में। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मुकेश अग्निहोत्री ने जो आंकड़े दिए थेए वह गलत पाए गए थे। उन्होंने शराब के ठेके नीलाम करने की अग्निहोत्री की मांग पर कहा कि प्रदेश में क्या कुछ करना हैए यह सरकार को तय करना हैए न कि विपक्ष को।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page